लाइव न्यूज़ :

VIDEO: 'मेरे से निपट लो, पीएम आ गए तो तकलीफ होगी', राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन की मांग पर बोले अमित शाह

By रुस्तम राणा | Updated: July 30, 2025 20:42 IST

अमित शाह ने सदन को बताया कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री से जवाब की माँग के बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे यह मुद्दा उठा रहे हैं, जिन्हें उनकी अपनी पार्टी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं देती।

Open in App

नई दिल्ली: संसद में उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने के लिए खड़े हुए। उनका संबोधन शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने "प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री" के नारे लगाने शुरू कर दिए और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मुद्दे पर राज्यसभा को संबोधित करें।

शाह के बार-बार यह आश्वासन देने के बावजूद कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं और उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी है, विपक्ष अड़ा रहा, जिसके कारण राज्यसभा से बहिर्गमन हो गया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार की आलोचना करते हुए मोदी की सदन से अनुपस्थिति को "संसद का अपमान" बताया।

खड़गे ने कहा, "विपक्ष की मांग थी कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और जवाब दें। अगर प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद होने के बावजूद सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है।"

इसका उत्तर देते हुए सदन के उपसभापति हरिवंश ने कहा, "श्री खड़गे, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की ओर से कोई भी मंत्री जवाब दे सकता है। यही नियम है। आप किसी को मजबूर नहीं कर सकते।"

अमित शाह ने सदन को बताया कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री से जवाब की माँग के बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे यह मुद्दा उठा रहे हैं, जिन्हें उनकी अपनी पार्टी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं देती।

शाह ने कहा, "श्री खड़गे यह मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि उनकी अपनी पार्टी (कांग्रेस) उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं देती।" शाह ने बहस का समापन किया। अमित शाह ने जवाब दिया, "मैं प्रधानमंत्री के बारे में पूछने वालों को जवाब देना चाहता हूँ। मैं यहाँ उनकी चिंताओं का समाधान कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से पद पर हैं। अगर मैं जवाब दे सकता हूँ और स्पष्टीकरण दे सकता हूँ, तो उनसे सुनने पर ज़ोर क्यों दूँ?"

उन्होंने आगे कहा, "मुझसे निपट लो, प्रधानमंत्री आ गए तो और भी ज़्यादा तकलीफ होगी।" ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में प्रधानमंत्री के जवाब की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वे इस बहस को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे इतने सालों से आतंकवाद को रोकने में असमर्थ रहे हैं।

शाह ने कहा, "विपक्ष की मांग जायज़ नहीं है क्योंकि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह तय किया गया था कि चर्चा जब तक चाहें, चल सकती है, लेकिन यह सरकार पर निर्भर है कि वह कौन जवाब देगी।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि वे क्यों जा रहे हैं - क्योंकि इतने सालों से, अपने वोट बैंक की रक्षा के नाम पर, उन्होंने आतंकवाद को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। वे इस बहस को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।"

टॅग्स :अमित शाहनरेंद्र मोदीमल्लिकार्जुन खड़गेराज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें