बंगाल के शिक्षा मंत्री के सामने पारा शिक्षकों ने वेतन बढ़ोतरी का नारा लगाया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:08 IST2021-02-14T21:08:03+5:302021-02-14T21:08:03+5:30

Mercury teachers raise slogans in front of Bengal's Education Minister | बंगाल के शिक्षा मंत्री के सामने पारा शिक्षकों ने वेतन बढ़ोतरी का नारा लगाया

बंगाल के शिक्षा मंत्री के सामने पारा शिक्षकों ने वेतन बढ़ोतरी का नारा लगाया

कोलकाता, 14 फरवरी पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले पारा (अस्थायी) शिक्षकों ने रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की रैली के दौरान उनके सामने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर नारेबाजी की।

स्कूलों के स्थायी शिक्षकों के समान वेतन देने की मांग करते हुए पारा शिक्षकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विरोध कर रहे पारा शिक्षकों का कहना है कि वे चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस सरकार इस मामले को जल्दी सुलझाए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य के बजट में पारा शिक्षकों के लिए वार्षिक तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की थी।

लेकिन, विरोध कर रहे शिक्षकों का कहना है कि यह राशि बहुत कम, सिर्फ कुछ सौ रुपयों की है।

प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों के एक नेता ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांग पर फैसला करे और हमें सम्मानजनक वेतन दे।’’

राज्य शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की थी और प्राथमिक शिक्षकों को अब 5,954 रुपये के स्थान पर 10,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि उच्चतर माध्यमिक के शिक्षकों को 8,500 रुपये के स्थान पर 13,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercury teachers raise slogans in front of Bengal's Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे