माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर

By भाषा | Published: November 23, 2020 10:55 AM2020-11-23T10:55:45+5:302020-11-23T10:55:45+5:30

Mercury at Mount Abu | माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर

माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर

जयपुर, 23 नवंबर राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। राज्य के बाकी इलाकों में भी सर्दी जोर पकड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते रविवार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मैदानी इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान चुरू में 5.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.0 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, सीकर में 7.4 डिग्री, डबोक में 7.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री, अजमेर में 9.2 डिग्री, गंगानगर में 9.4 डिग्री व सवाई माधोपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

राज्य में तापमान में आगामी 24 घंटे में और गिरावट आने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercury at Mount Abu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे