मेरा बूथ सबसे मजबूत: पीएम मोदी ने देश के जवानों के पराक्रम से शुरू की बात फिर विपक्ष पर साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: February 28, 2019 12:51 PM2019-02-28T12:51:52+5:302019-02-28T13:25:04+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन भारत को अस्थिर करने और विकास की गति को रोकने की कोशिश कर रहा है।

mera booth sabse mazboot narendra modi says India will live, grow, fight and win as one | मेरा बूथ सबसे मजबूत: पीएम मोदी ने देश के जवानों के पराक्रम से शुरू की बात फिर विपक्ष पर साधा निशाना

नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई)

Highlightsलोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आयोजित कराया है 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम देश के जवानों के पराक्रम की पीएम ने की सराहना, फिर चुनाव पर की बातपीएम मोदी का इस कार्यक्रम में देश भर के बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधन

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश आज एक है और उन्हें सेना पर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी ने इस चुनावी कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान की ताजा स्थिति से बात शुरू करते हुए कहा कि देश का वीर जवान इस समय सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत एक साथ रहेगा, एक साथ बढ़ेगा और साथ लड़ते हुए जीतेगा। इस समय देश की भावनाएं एक अलग ऊचाई पर है। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है।' 

पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मन भारत को अस्थिर करने और विकास की गति को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन पूरा देश इसके खिलाफ एक साथ खड़ा है। पीएम ने कहा, 'हमारा सेना के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आये या हमारे दुश्मनों को हमारे ऊपर ऊंगली उठाने का मौका मिले।' 


'2014 से पहले रूक गये थे विकास के कार्य'

पीएम मोदी ने इसके बाद दूसरी राजनीतिक विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़े और बीजेपी सरकार के कार्यों के बारे में बतायें। पीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के बाद से देश का विकास एक बार फिर रूक गया था। पीएम ने कहा कि 2014 के बाद देश ने एक बार फिर विकास गति पकड़ी है और एनडीए सरकार लगातार इसके लिए मेहनत कर रही है।

Web Title: mera booth sabse mazboot narendra modi says India will live, grow, fight and win as one