लाइव न्यूज़ :

PNB घोटाला: भगोड़े मेहुल चोकसी पर एंटीगुआ सरकार सख्त, जल्द हो सकता है प्रत्यर्पण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2019 13:51 IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि इस विषय पर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है और मैं अभी टिप्पणी नहीं करूंगा। मेहुल चोकसी ने बंबई उच्च न्यायालय में दाखिल अपनी याचिका में दावा किया है कि वह सेहत संबंधी दिक्कतों के कारण भारत लौटने में असमर्थ है। 

Open in App
ठळक मुद्देप्रवर्तन निदेशालय ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा है कि वह हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए तैयार है। चोकसी करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है।

दो अरब डॉलर पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी पर फंदा कसता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीगुआ ने चोकसी की नागरिकता को समाप्त करने का फैसला किया है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते। 

वहीं इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि इस विषय पर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है और मैं अभी टिप्पणी नहीं करूंगा। मेहुल चोकसी ने बंबई उच्च न्यायालय में दाखिल अपनी याचिका में दावा किया है कि वह सेहत संबंधी दिक्कतों के कारण भारत लौटने में असमर्थ है। 

कोर्ट ने अस्पताल से मांगी रिपोर्ट

सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय ने सरकार द्वारा संचालित जे जे अस्पताल के चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम से सीलबंद लिफाफे में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के स्वास्थ्य की स्थिति और वह और उनकी पत्नी यात्रा कर सकते हैं या नहीं इस बारे में बताने को कहा है। करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी चोकसी फिलहाल एंटिगुआ में है और उसने उच्च न्यायालय को बताया है कि वह खराब स्वास्थ्य के कारण भारत नहीं आ सकता। 

उच्च न्यायालय की एक पीठ ने सोमवार को चोकसी के वकील को उनके मुवक्किल की सभी ताजा चिकित्सा रिपोर्ट जेजे अस्पताल के कार्डियोलोजी विभाग को सौंपने का निर्देश दिया है। पीठ ने कहा कि अस्पताल नौ जुलाई को चोकसी के यात्रा कर सकने पर अपनी राय सीलबंद लिफाफे में अदालत में पेश करनी है। मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होगी। 

चोकसी की वापसी के लिए एयर एंबुलेंस मुहैया कराएंगे

प्रवर्तन निदेशालय ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा है कि वह हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए तैयार है। चोकसी करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है। चोकसी ने हाल में उच्च न्यायालय को बताया था कि उपचार कराने के लिए वह भारत से गया हुआ है न कि मामले में अभियोजन से बचने के लिए। वर्तमान में वह कैरीबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है। 

उसने कहा कि जैसे ही वह ठीक होगा वह भारत लौट आएगा। अदालत में शुक्रवार को दायर जवाबी हलफनामे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि चोकसी का हलफनामा ‘‘अदालत को गुमराह करने वाला’’ प्रतीत होता है। जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘ईडी काफी निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से जांच करता है। मानवतावादी रूख अपनाते हुए एजेंसी चोकसी को एंटीगुआ से वापस भारत लाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ एयर एंबुलेंस मुहैया कराने को तैयार है।’’ 

एजेंसी ने कहा कि भारत में बेहतर चिकित्सा सेवा मौजूद है और जरूरत पड़ी तो वापस लौटने पर चोकसी को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाएगी। 

टॅग्स :पीएनबी स्कैममेहुल चौकसीप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारतDelhi Car Blast: ED की गिरफ्त में अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी, 13 दिनों के लिए हिरासत में भेजे गए

कारोबारजेपी इंफ्राटेक के एमडी मनोज गौड़ को ED ने किया गिरफ्तार, 1200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

भारतबेल्जियम की अदालत ने मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

भारतजब आंखों पर पट्टी बंधी हो और कान में रूई पड़ी हो...!

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें