आतंकवादियों की गोली के शिकार हुए आकाश मेहरा के घर गईं महबूबा मुफ्ती

By भाषा | Updated: March 28, 2021 18:25 IST2021-03-28T18:25:59+5:302021-03-28T18:25:59+5:30

Mehbooba Mufti visits Akash Mehra's house after being shot by terrorists | आतंकवादियों की गोली के शिकार हुए आकाश मेहरा के घर गईं महबूबा मुफ्ती

आतंकवादियों की गोली के शिकार हुए आकाश मेहरा के घर गईं महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, 28 मार्च पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती रविवार को आकाश मेहरा के घर गईं, जिनकी यहां पिछले महीने आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

आकाश, शहर के दुर्गनाग इलाके में स्थित लोकप्रिय कृष्णा ढाबा चलाने वाले राजेश मेहरा के बेटे थे। आतंकवादियों ने 17 फरवरी को आकाश पर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हो गये थे। जख्म के चलते 28 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी।

पीडीपी के नेता ने बताया कि महबूबा ने मेहरा के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की।

उनके साथ पार्टी महासचिव महबूब बेग भी थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba Mufti visits Akash Mehra's house after being shot by terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे