लाइव न्यूज़ :

महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, कहा- जम्मू-कश्मीर और PoK को विश्व शांति क्षेत्र घोषित किया जाए

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 28, 2022 17:49 IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को विश्व शांति क्षेत्र घोषित करने का आह्वान किया।

Open in App
ठळक मुद्देमुफ्ती ने सुझाव दिया कि जम्मू-कश्मीर और पीओके को सार्क सहयोग क्षेत्र घोषित किया जाए।एक भारतीय राजनेता होने के नाते उन्होंने CPEC परियोजना पर पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा की।मुफ्ती ने भारत सरकार से जम्मू-कश्मीर को दुनिया से उसी तरह जोड़ने का आह्वान किया जिस तरह से पाकिस्तान और चीन कश्मीर के दूसरे हिस्से को जोड़ रहे हैं।

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर भारत सार्क समूह का गुरु भी नहीं बन सकता तो उसको दुनिया का गुरु बनना भूल जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को यह कहा। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) एक 8 सदस्यीय समूह है जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। 

अफगानिस्तान क्षेत्रीय समूह में देर से शामिल हुआ और 2007 में इसमें शामिल हुआ। वहीं, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के दो क्षेत्रों जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को विश्व शांति क्षेत्र घोषित करने का आह्वान किया। उन्होंने आगे सुझाव दिया कि जम्मू-कश्मीर और पीओके को सार्क सहयोग क्षेत्र घोषित किया जाए।

एक भारतीय राजनेता होने के नाते उन्होंने CPEC परियोजना पर पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा की, जिसका भारत ने बिना किसी अनिश्चित शब्दों के विरोध किया है। मुफ्ती ने भारत सरकार से जम्मू-कश्मीर को दुनिया से उसी तरह जोड़ने का आह्वान किया जिस तरह से पाकिस्तान और चीन कश्मीर के दूसरे हिस्से को जोड़ रहे हैं।

यह टिप्पणी भारत द्वारा चीन और पाकिस्तान द्वारा तीसरे देशों को बहु-अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना में शामिल होने के लिए कहने के लिए फटकार लगाने के कुछ दिनों बाद आई है। भारत ने इस परियोजना पर आपत्ति जताई है कि सीपीईसी पीओके से होकर गुजरता है, जो पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित एक भारतीय क्षेत्र है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हाल ही में कहा था कि सीपीईसी के तहत ऐसी गतिविधियां "स्वाभाविक रूप से अवैध, नाजायज और अस्वीकार्य" हैं और भारत द्वारा उसी के अनुसार व्यवहार किया जाएगा।

उन्होंने कहा था, "हमने तथाकथित सीपीईसी परियोजनाओं में तीसरे देशों की प्रस्तावित भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर रिपोर्टें देखी हैं। किसी भी पार्टी द्वारा ऐसी कोई भी कार्रवाई सीधे तौर पर भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती है। भारत तथाकथित सीपीईसी में परियोजनाओं का दृढ़ता से और लगातार विरोध करता है, जो भारतीय क्षेत्र में हैं जो पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।"

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीजम्मू कश्मीरपाकिस्तानचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट