शाह के शिलांग दौरे पर मेघालय सरकार ने मुलाकात की इच्छा जताई

By भाषा | Updated: January 19, 2021 23:38 IST2021-01-19T23:38:05+5:302021-01-19T23:38:05+5:30

Meghalaya government wishes to meet on Shah's visit to Shillong | शाह के शिलांग दौरे पर मेघालय सरकार ने मुलाकात की इच्छा जताई

शाह के शिलांग दौरे पर मेघालय सरकार ने मुलाकात की इच्छा जताई

शिलांग, 19 जनवरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद के 69वें पूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता के लिए 23 जनवरी को मेघालय में 23 रहेंगे और इस दौरान मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) सरकार ने उनकी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के लिए समय मांगा है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा द्वारा आहूत मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उप मुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग ने संवाददाताओं से कहा, “हमने निर्णय लिया है कि एमडीए सरकार 23 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगेगी। उनके कार्यालय से हमें सूचना दी जाएगी कि हम उनसे अलग से कब मिल सकते हैं।”

तिनसोंग ने कहा कि एमडीए सरकार का प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय गृह मंत्री से ‘इनर लाइन परमिट’ और खासी तथा गारो भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने जैसे मुद्दों पर बातचीत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya government wishes to meet on Shah's visit to Shillong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे