मेघालय सरकार चमड़ा बनाने के लिए अनानास के उपयोग को जांच रही

By भाषा | Updated: October 6, 2021 12:02 IST2021-10-06T12:02:53+5:302021-10-06T12:02:53+5:30

Meghalaya government investigating use of pineapple to make leather | मेघालय सरकार चमड़ा बनाने के लिए अनानास के उपयोग को जांच रही

मेघालय सरकार चमड़ा बनाने के लिए अनानास के उपयोग को जांच रही

हैदराबाद, छह अक्टूबर मेघालय सरकार लोगों को जागरूक बनाने के लिए जलवायु परिवर्तन पर एक संग्राहलय का निर्माण करने के अलावा चमड़ा बनाने के लिए अनानास के उपयोग की जांच कर रही है। राज्य के वन एवं पर्यावरण और ऊर्जा के लिए कैबिनेट मंत्री जेम्स संगमा ने यह जानकारी दी।

टीआईई हैदराबाद द्वारा मंगलवार को आयोजित “टीआई स्थिरता शिखर सम्मेलन 2021” में ऑनलाइन दिए मुख्य संबोधन में संगमा ने कहा कि राज्य स्कूल पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को एक विषय के तौर पर शामिल करने के लिए सबकी सहमति बनाने की प्रक्रिया में है।

शाकाहारी चमड़ा ऐसी सामग्री है जो सामान्य चमड़े जैसा होता है लेकिन जानवर के मांस के बजाय पौधों के किसी भाग से या कृत्रिम उत्पाद से बना हुआ होता है।

एक विज्ञप्ति में संगमा के हवाले से कहा गया, “मेघालय भारत के प्रमुख अनानास उत्पादक राज्यों में से एक है। यह भारत में उत्पादित कुल अनानास में आठ प्रतिशत का योगदान देता है। अनानास राज्य की सबसे महत्वपूर्ण फल फसल है। हम शाकाहारी चमड़े के लिए अनानास पर काम कर रहे हैं।”

इसमें कहा गया, “हम विद्यार्थियों को जागरूक बनाने के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को विषय के रूप में शामिल करने के लिए सर्वसम्मति बनाने पर भी काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya government investigating use of pineapple to make leather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे