Meghalaya Elections 2023: अब 60 नहीं 59 सीटों पर होगा मतदान, एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला
By अनिल शर्मा | Updated: February 21, 2023 09:50 IST2023-02-21T09:47:39+5:302023-02-21T09:50:57+5:30
Meghalaya Elections 2023: भाजपा नेताओं के अलावा एनपीपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगें। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शिलांग के पुलिस बाजार क्षेत्र में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगें।

Meghalaya Elections 2023: अब 60 नहीं 59 सीटों पर होगा मतदान, एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला
Meghalaya Elections 2023: मेघालय में युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी – यू डी पी के उम्मीदवार एच डोनकूपर राय लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा चुनाव स्थगित कर दी गई है। एचडीआर लिंगदोह का कल चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिरने से निधन हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पूर्व गृह मंत्री और सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र से यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के मद्देनजर 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा।
गौरतलब है कि सोहियोंग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में 27 फरवरी को मतदान होने हैं। इस दौरान राज्य में प्रचार अभियान जोरों पर है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मेघालय में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिनमें शिलांग के गोरखा पाठशाला और गोल्फ क्लब फील्ड की जनसभा भी शामिल हैं।
#MeghalayaElections2023 | Polls will be conducted in 59 out of 60 constituencies in wake of the demise of HDR Lyngdoh, state's ex-Home Minister & UDP candidate from Sohiong constituency.
— ANI (@ANI) February 21, 2023
HDR Lyngdoh passed away yesterday after he suddenly collapsed during election campaigning.
भाजपा नेताओं के अलावा एनपीपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगें। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शिलांग के पुलिस बाजार क्षेत्र में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगें। वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल जनसभा को सम्बोधित करेंगें। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में कल मेघालय में रैली में भागीदारी करेंगीं।