उपचुनावों में हार के बाद मेघालय कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ समीक्षा की

By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:11 IST2021-11-18T22:11:09+5:302021-11-18T22:11:09+5:30

Meghalaya Congress leaders review with national leadership after defeat in bypolls | उपचुनावों में हार के बाद मेघालय कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ समीक्षा की

उपचुनावों में हार के बाद मेघालय कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ समीक्षा की

नयी दिल्ली, 18 नवंबर मेघालय में पिछले दिनों हुए विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद बृहस्पतिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने यहां राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठकर परिणामों और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी मनीष चतरथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विंसेट एच पाला, विधायक दल के नेता मुकुल संगमा और राज्य इकाई के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उप चुनावों के नतीजों पर मंथन किया।

पार्टी नेताओं ने इस बात पर संतुष्टि जताई कि इस बार कांग्रेस के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है, हालांकि उन्होंने एकजुट होकर काम करने और 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का भी संकल्प लिया।

पिछले दिनों तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने दो और स्थानीय पार्टी यूडीपी ने एक सीट जीतीं। मुख्य विपक्षी कांग्रेस को तीनों स्थानों पर हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya Congress leaders review with national leadership after defeat in bypolls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे