मेघालय के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:12 IST2020-12-11T16:12:23+5:302020-12-11T16:12:23+5:30

मेघालय के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
शिलांग, 11 दिसंबर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, ''मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं घर में पृथक-वास में हूं। हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। मैं बीते पांच दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने का अनुरोध करता हूं। यदि आवश्यक लगे तो जांच कराएं।''
इससे पहले मंत्रिमंडल में संगमा के साथी स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक तथा शहरी मामलों के मंत्री स्नीयावभलांग धर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।