मेघालय : भारतीय प्रेमी के पास आई बांग्लादेशी लड़की परिवार के पास लौटी

By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:44 IST2021-03-19T20:44:40+5:302021-03-19T20:44:40+5:30

Meghalaya: Bangladeshi girl who came to Indian lover returned to family | मेघालय : भारतीय प्रेमी के पास आई बांग्लादेशी लड़की परिवार के पास लौटी

मेघालय : भारतीय प्रेमी के पास आई बांग्लादेशी लड़की परिवार के पास लौटी

शिलांग, 19 मार्च मेघालय के रहने वाले 23 वर्षीय प्रेमी के साथ रहने के लिए गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर आई 16 वर्षीय बांग्लादेशी किशोरी अपने परिवार के पास लौट गई है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लड़की को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया था।

उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की बांग्लादेश स्थित जमालपुर जिले के बिलवार चार गांव की रहने वाली थी और बृहस्पतिवार को मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले के ननीदिचार गांव में मिली।

प्रवक्ता ने बताया कि लड़की को पुलिस प्रतिनिधियों की उपस्थित में फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, उसे परिवार को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक हरदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सुलझाया जाता है ताकि दोनों सीमा रक्षा बलों के बीच रिश्तों को मजबूत किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya: Bangladeshi girl who came to Indian lover returned to family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे