विहिप के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक शुक्रवार को हरिद्वार में

By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:55 IST2021-04-07T22:55:52+5:302021-04-07T22:55:52+5:30

Meeting of VHP's Central Board of Viewers in Haridwar on Friday | विहिप के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक शुक्रवार को हरिद्वार में

विहिप के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक शुक्रवार को हरिद्वार में

नयी दिल्ली सात अप्रैल विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार नौ अप्रैल को हरिद्वार में आयोजित होगी।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि इस एक दिवसीय बैठक में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान तथा मंदिर निर्माण, हिन्दू मंदिरों की स्वायत्तता व सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, धर्मांतरण व लव जिहाद जैसे अनेक सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की संभावना है।

उन्होंने बताया कि यह बैठक हरिद्वार के भोपतवाला स्थित युगपुरुष परमानन्द जी महाराज के आश्रम अखंड परमधाम में होगी।

इस बैठक में देशभर के वरिष्ठ संतों के अतिरिक्त विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, विहिप महामंत्री मिलिंद परांडे, केन्द्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी, मार्ग दर्शक मण्डल के संयोजक जीवेश्वर मिश्र सहित अनेक केन्द्रीय पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meeting of VHP's Central Board of Viewers in Haridwar on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे