बिहार-पश्चिम बंगाल सहित आगामी सभी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प?, पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 17:11 IST2025-02-20T17:08:22+5:302025-02-20T17:11:03+5:30

Meeting NDA in Delhi: राजग के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और गठबंधन की एकता पर बल दिया।

Meeting NDA in Delhi chief ministers ends Allies hail Resolve contest all upcoming assembly elections Bihar-West Bengal NDA meeting chaired PM Narendra Modi | बिहार-पश्चिम बंगाल सहित आगामी सभी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प?, पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक

photo-ani

Highlightsसभी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प लिया। भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हुए।विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर मोदी को बधाई दी। 

Meeting NDA in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बृहस्पतिवार को बिहार और पश्चिम बंगाल सहित आगामी सभी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प लिया। राजग के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और गठबंधन की एकता पर बल दिया।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार, अपना दल (एस) के सोनेलाल पटेल सहित अन्य घटक दलों के नेता शामिल थे। भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हुए।

गठबंधन के नेता दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजग की केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए मजबूती से काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने इस साल और अगले साल होने वाले चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और मजबूती से काम करने का संकल्प लिया। तावड़े ने कहा कि नेताओं ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर मोदी को बधाई दी। 

Web Title: Meeting NDA in Delhi chief ministers ends Allies hail Resolve contest all upcoming assembly elections Bihar-West Bengal NDA meeting chaired PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे