मराठा आरक्षण की मांगें पूरी करें, नहीं तो होगा आंदोलन: मेटे ने महाराष्ट्र सरकार से कहा

By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:57 IST2021-06-05T19:57:56+5:302021-06-05T19:57:56+5:30

Meet the demands of Maratha reservation, otherwise there will be agitation: Mete to Maharashtra government | मराठा आरक्षण की मांगें पूरी करें, नहीं तो होगा आंदोलन: मेटे ने महाराष्ट्र सरकार से कहा

मराठा आरक्षण की मांगें पूरी करें, नहीं तो होगा आंदोलन: मेटे ने महाराष्ट्र सरकार से कहा

औरंगाबाद, पांच जून महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य विनायक मेटे ने शनिवार को कहा कि अगर नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मराठा समुदाय की मांगें पूरी नहीं की जाती है तो पांच जुलाई को यह समुदाय आंदोलन करेगा और राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चलने नहीं देगा।

बीड़ में एक मार्च के बाद रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा मराठा समुदाय को सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग (एसईसी) श्रेणी के तहत दिया गया आरक्षण मजबूत था लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से उच्चतम न्यायालय में आरक्षण का यह मामला हार गए।

मेटे ने इसके लिए कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि चव्हाण को उद्धव ठाकरे सरकार से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता मराठा आरक्षण पर राज्य मंत्रिमंडल की उप समिति का नेतृत्व करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meet the demands of Maratha reservation, otherwise there will be agitation: Mete to Maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे