UP: मिलिए सब इंस्पेक्टर रणजीत से जो अयोध्या के गरीब बच्चों को फ्री में दे रहा है शिक्षा, पुलिस ड्रेस में खुले आसमान के नीचे ऐसे पढ़ाता है अधिकारी, देखें फोटो

By आजाद खान | Updated: July 21, 2022 14:38 IST2022-07-21T14:32:25+5:302022-07-21T14:38:46+5:30

सब इंस्पेक्टर रणजीत ने बताया कि जब कभी भी उसे छुट्टी मिलती है तो वह इन बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां चला आता है। बच्चे भी काफी पसंद से यहां पर पढ़ाई कर रहे है।

meet sub inspector ranjeet yadav teach ayodhya district poor child under open up police uniform see photos | UP: मिलिए सब इंस्पेक्टर रणजीत से जो अयोध्या के गरीब बच्चों को फ्री में दे रहा है शिक्षा, पुलिस ड्रेस में खुले आसमान के नीचे ऐसे पढ़ाता है अधिकारी, देखें फोटो

UP: मिलिए सब इंस्पेक्टर रणजीत से जो अयोध्या के गरीब बच्चों को फ्री में दे रहा है शिक्षा, पुलिस ड्रेस में खुले आसमान के नीचे ऐसे पढ़ाता है अधिकारी, देखें फोटो

Highlightsअयोध्या जिले का एक सब इंस्पेक्टर गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रहा है। वे इन बच्चों के साथ इनके माता पिता को भी कई अन्य मुद्दों पर जागरूक करता है। सब इंस्पेक्टर गरीब बच्चों के लिए पेन, पेंसिल और कॉपी भी खुद खरीद कर लाता है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा खुले में पेड़ के नीचे छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाते और उनका क्लास लेने की एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव (SI Ranjeet Yadav) इलाके के गरीब बच्चों को ऐसे ही खुले में बैठाकर उन्हें फ्री में शिक्षा देते है। 

यहीं नहीं वह समय-समय पर इन बच्चों के लिए पढ़ाई में लगने वाले सामान भी लाते है। रणजीत का साथ उनका एक दोस्त भी निभाता है जो वह भी सरकारी काम करते है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव खुर्जा कुंड के पास जयसिंह वार्ड के मलिन बस्ती के बच्चों को इस तरीके से खुले में पढ़ाते है। यहां पर स्कूल के नाम पर कुछ नहीं है, न यहां को स्लूक की दीवार है और न ही कोई टेबल चेयर है। फिर भी इलाके के गरीब, असहाय, और भिक्षावृति से जुड़े बच्चे यहां रणजीत से शिक्षा लेते है। 

यहां पर पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के माता पिता गरीब है और वे भीख मांगने का काम करते है। ऐसे रणजीत ने केवल इन बच्चों का बल्कि इनके माता पिता का भी ख्याल रखते है। वे उन्हें शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरुक भी करते हैं। 

रणजीत बच्चों को देते है कॉपी और कलम

रणजीत इन बच्चों का हर तरीके से मदद करते है। वे बीच-बीच में इनके लिए पेन, पेंसिल और कॉपी भी लाते है। इस खुले स्कूल में करीब 25 से 30 बच्चे पढ़ते है। रणजीत ने बताया कि वह पिछले चार से पांच महीने से इन बच्चों को पढ़ा रहा है। उसने इस स्कूल का नाम अपना स्कूल रखा है। 

यहां पढ़ रहे बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां पढ़ना अच्छा लगता है इसलिए वे हमेशा यहां आते है। बच्चों ने यह भी कहा कि वे आगे पढ़ना भी चाहते है और उनको स्कूल जाने का भी काफी मन है। 

कौन है रणजीत 

रणजीत आज़मगढ़ के एक छोटे से गांव भदसार के निवासी है। इन्होंने बीएचयू से दर्शनशात्र विषय में ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है। रणजीत इलाके में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। 

उन्होंने बताया कि जब कभी भी उन्हें छुट्टी मिलती है, वे इन बच्चों को पढ़ाने के लिए चले आते है। रणजीत का साथ उनका एक दोस्त प्रमोद यादव भी देता है जो कृषि विभाग में नियुक्त है। 

Web Title: meet sub inspector ranjeet yadav teach ayodhya district poor child under open up police uniform see photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे