एक बार फिर कोरोना मुक्त हुआ मेरठ
By भाषा | Updated: December 3, 2021 23:27 IST2021-12-03T23:27:02+5:302021-12-03T23:27:02+5:30

एक बार फिर कोरोना मुक्त हुआ मेरठ
मेरठ (उप्र), तीन दिसंबर जिला शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया क्योंकि न तो संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया और जिन दो मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा था, वे भी आज स्वस्थ्य हो गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन के अनुसार आज 4,267 नमूनों की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दो मरीज घर पर ही उपचार करा रहे थे और वे दोनों भी आज स्वस्थ्य हो गए तथा इस प्रकार अब मेरठ जिले में कोविड का एक भी मामला नहीं है।
उल्लेखनीय है इससे पहले 29 अक्टूबर को मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर 24 घंटे बाद ही संक्रमण के सात नए मामले सामने आ गए थे। बहरहाल, एक बार फिर से मेरठ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है जिससे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
मेरठ में इसके अलावा डेंगू भी अब सुस्त पड़ चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, आज मेरठ में डेंगू के मात्र दो मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि मेरठ में डेंगू के कुल 66 उपचाराधीन मामले हैं जिनमें 54 लोग घर पर उपचार करा रहे हैं और 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।