जयपुर, 23 नवंबर शहर के चंदवाजी क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार एक कार के पलट जाने से इसमें सवार एक मेडिकल छात्र की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक शांतनु चौहान (25) गुजरात निवासी था और वह यहां एक निजी मेडिकल कॉलेज का छात्र था। उन्होंने कहा कि वह अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर जा रहा था तथा चंदवाजी के पास कार पलट गई।
उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां शांतनु की उपचार के दौरान मौत हो गई और मृतक के दोस्त को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।