मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:30 IST2021-03-12T22:30:24+5:302021-03-12T22:30:24+5:30

Medical Entrance Examination NEET will be held on August 1: National Examination Agency | मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

नयी दिल्ली, 12 मार्च स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

एनटीए ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, ‘‘एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए नीट (स्नातक), 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों, दिशानिर्देशों और विनियमों के अनुरूप एनटीए द्वारा किया जा रहा है।’’

इसमें कहा गया है कि परीक्षा एक अगस्त को ‘पेन और पेपर मोड’ से हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

इसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के केंद्र, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बुलेटिन में दी जाएगी जो जल्दी ही उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical Entrance Examination NEET will be held on August 1: National Examination Agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे