असम में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:57 IST2021-10-11T20:57:33+5:302021-10-11T20:57:33+5:30

Medical college approved in Assam | असम में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली

असम में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली

गुवाहाटी, 11 अक्टूबर असम के लखीमपुर शहर में मेडिकल कॉलेज के के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर कहा कि लखीमपुर में नए मेडिकल कॉलेज के साथ ही राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है।

सरमा ने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एनएमसी ने लखीमपुर में एक नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी है, जिसमें एमबीबीएस की 100 सीटों हैं। यह मेरे लिए व्यक्तिगत गर्व की बात है क्योंकि मैं आठवें कॉलेज को देख रहा हूं, जिसका मैंने सपना देखा था और आकार ले रहा है।”

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने एक बयान में कहा कि आज राज्य के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को एनएमसी से मंजूरी पत्र मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical college approved in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे