लोगों को टीकों के महत्व और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में शिक्षित करें मीडिया: जावड़ेकर

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:35 IST2021-05-31T20:35:10+5:302021-05-31T20:35:10+5:30

Media educate people about importance of vaccines and COVID-appropriate behaviour: Javadekar | लोगों को टीकों के महत्व और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में शिक्षित करें मीडिया: जावड़ेकर

लोगों को टीकों के महत्व और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में शिक्षित करें मीडिया: जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 31 मई केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से लोगों को कोविड टीके के महत्व और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में ‘‘लगातार’’ सूचित और शिक्षित करने का आग्रह किया ताकि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को इस साल दिसंबर तक टीका लगाया जा सके।

मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि कोविड महामारी एक बड़ा संकट है और टीकाकरण इसके लिए ‘‘सही इलाज’’ है।

उन्होंने कहा कि लेकिन, टीकाकरण के बाद भी लोगों को सभी सावधानी बरतनी चाहिए और सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने और हाथ साफ रखने जैसे कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कोविड-19 एक बड़ा संकट है। टीकाकरण ही सही इलाज है। लोगों को यह भी समझना चाहिए कि टीकाकरण के बाद भी उन्हें दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी सावधानियां बरतनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी मीडिया-इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल- से इन सभी एहतियाती उपायों के बारे में बार-बार लोगों के सूचित करने और समाज में ऐसा माहौल बनाने का आग्रह करता हूं कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को दिसम्बर तक टीका लगाया जा सके।’’

जावड़ेकर ने कहा कि दिन में उनके मंत्रालय के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को संविदा कर्मचारियों सहित अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए आज एक टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए बधाई देता हूं।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस महीने की शुरुआत में, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने विभिन्न मीडिया इकाइयों के लगभग 400 अधिकारियों को टीका लगाया था। यह एक अच्छी पहल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Media educate people about importance of vaccines and COVID-appropriate behaviour: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे