यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा- ये कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं, इससे राष्ट्रीय हित पूरे होते हैं'

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2019 16:55 IST2019-10-31T16:48:29+5:302019-10-31T16:55:34+5:30

विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवीश कुमार ने कहा, 'भारत का दौरा करने जो दल आया था उसने भारत के बारे में जानने की इच्छा जताई थी। यह एक तरह से परिचय बढ़ाने का दौरा था।'

MEA on Europian union MP Visit to Jammu Kashmir says its Not Internationalisation of Kashmir | यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा- ये कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं, इससे राष्ट्रीय हित पूरे होते हैं'

यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर विदेश मंत्रालय ने कहा- ये कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं, इससे राष्ट्रीय हित पूरे होते हैं'

Highlightsयूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर विदेश मंत्रालय ने दी सफाईये कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण नहीं, राष्ट्रीय हित की पूर्ति करता है: विदेश मंत्रालय

जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए 23 यूरोपीय सांसदों की दी गई मंजूरी पर उठ रहे सवालों के बाद पहली बार विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसमें अहम बात ये है कि ऐसे कार्य एक बड़े राष्ट्रीय हित को पूरा करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने साथ ही कहा कि भारत सरकार के सामने ये पक्ष लाया गया था कि यूरोपियन सांसद का एक दल भारत आना चाहता है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, 'भारत का दौरा करने जो दल आया था उसने भारत के बारे में जानने की इच्छा जताई थी। यह एक तरह से परिचय बढ़ाने का दौरा था।'

विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि ये सांसद कश्मीर की जमीनी हकीकत और वहां आतंक के डर को समझना चाहते थे। एक एनजीओ द्वारा इन सांसदों के दौरों को आयोजित करने के सवाल पर रवीश कुमार ने कहा, 'जरूरी नहीं होता कि ऐसे दल हमेशा आधिकारिक रास्तों से प्राणाली से आएं।' 


जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के केंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद किसी विदेशी शिष्टमंडल का कश्मीर घाटी का यह पहला दौरा था। 

यूरोपीय सांसदों के 23 सदस्यों का एक शिष्टमंडल कश्मीर में स्थिति का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिये मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हमें लगता है कि इस तरह की चीजें जनता के स्तर पर संपर्क का हिस्सा हैं।'

(भाषा इनपुट)

Web Title: MEA on Europian union MP Visit to Jammu Kashmir says its Not Internationalisation of Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे