एमडीएच मसलों के मालिक चुन्नी लाल के निधन की झूठी खबर चलने के बाद रविवार को उनके परिवार ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में चुन्नी लाल संदेश जारी करते हुए कह रहे हैं कि वह एकदम स्वस्थ हैं। उनके परिवार ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
गौरतलब है कि शनिवार शाम से मसलों के किंग कहे जाने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नी लाल के निधन निधन की अफवाह उड़ी थी। इसके बाद कई प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट चुन्नी लाल का असली नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी है ।
बता दें कि चुन्नी लाल का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ है। लेकिन बंटवारे के बाद उनके पिता भारत आकर दिल्ली में रहने लगे। बताया जाता है कि घर की परेशानियों के चलते चुन्नी लाल ने 5वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी, जिसके बाद वह अपने पिता के काम में हाथ बंटाने लगे।
इसके बाद फिर 1959 में उन्होंने दिल्ली के कीर्तिनगर में (महाशियन दी हट्टी) कंपनी फैक्ट्री खोली। और फिर कुछ समय बाद करोल बाग में भी एक दूकान खोल ली। इसके बाद देखते ही देखते वह दुनियाभर में मसलों के किंग के नाम से फेमस हो गए। आज एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं।
बताया जाता है कि अपने शुरूआती दिनों में चुन्नी लाल ने 'शीशे' का करोबार किया लेकिन वह चला नहीं। फिर उन्होंने फर्नीचर, साबुन बेचे, हार्डवेयर की दुकान खोली। लेकिन वहां भी इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। फिर उन्होंने अपने पिता की दुकान 'महाशियां दी हट्टी' पर काम करना शुरू कर दिया।