लाइव न्यूज़ :

एमसीडी ने संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज की

By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:38 IST

Open in App

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 18 जुलाई दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ़ करने से लेकर टीकाकरण व कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के लिए बड़े पैमाने पर अभियान की योजना तक शामिल है।

तीनों निगमों के अधिकारियों ने बताया कि पहली और दूसरी लहर के दौरान अस्पताल से लेकर श्मशान/कब्रिस्तान तक की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई और अब कोशिश की जा रही है कि तीसरी संभावित लहर के दौरान वैसी स्थिति नहीं दोहराई जाए।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारा ध्यान टीकाकरण पर है और अब तक हमारे केंद्रों पर 5.75 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि स्थिति दोबारा खराब नहीं हो, लेकिन हम किसी भी हालात से निपटने को तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को तीसरी लहर से बचाने में टीककारण अहम सुरक्षा कवच है लेकिन जल्द ही हम रेडियो सहित अन्य माध्यमों पर टीकाकरण के अलावा कोविड-19 से बचने के उपायों के प्रति जागरूकता हेतु जन अभियान चलाएंगे।

दक्षिणी दिल्ली के महापौर ने बताया, ‘‘हमारी कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर पहले से ही टीकाकरण का संदेश देने के लिए जन संबोधन प्रणाली लगी है। बाजार और कार्यालय क्षेत्र में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की महत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पर्चे भी बांटे जाएंगे।’’

पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की योजना स्वामी दयानंद अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की है, जहां कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी लहर से बच्चों के प्रभावित होने की अधिक आशंका है, इसलिए हम बाल रोग विभाग को वेंटिलेटर सहित अन्य बेहतर चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा हमारी योजना स्थिति खराब होने पर निगम के श्मशानों में अधिक दाह संस्कार स्थलों को आरक्षित करने की है। पूर्वी दिल्ली के प्रमुख श्मशान सीमापुरी, कड़कड़डूमा और गाजीपुर में है।

अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘दूसरी लहर के दौरान हमने इन श्मशानों में दाह संस्कार करने के लिए बने मंचों की संख्या 35 से बढ़ाकर 164 की। इनके अलावा सीएनजी से दाह संस्कार करने के लिए चार मशीनें हैं, चार और मशीने लगाने की योजना है ताकि मृतकों का उसी दिन दाह संस्कार हो सके।’’

वहीं दक्षिण दिल्ली में पंजाबी बाग, द्वारका, राजघाट और तिलक नगर प्रमुख श्मशान हैं। सूर्यन ने बताया, ‘‘ अधिक बोझ होने पर हमारी योजना अस्थायी श्मशान बनाने की है ताकि गैर कोविड-19 शवों का वहां दाह संस्कार किया जा सके।’’

उत्तरी दिल्ली नगर निगम भी तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयारियों को तेज कर रहा है। उत्तर दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार

क्राइम अलर्टपुणे कोचिंग सेंटरः कक्षा 10 में पढ़ने वाले लड़कों में झगड़ा और गई जान?, सहपाठी को गोंदकर मार डाला

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा

भारत अधिक खबरें

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित