Delhi Mayor Election: भाजपा-आप के पार्षदों में हाथापाई, माइक उखाड़ा, तोड़े कुर्सी और टेबल, चुनाव स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2023 15:14 IST2023-01-06T14:55:34+5:302023-01-06T15:14:03+5:30

एमसीडी सदन में 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही हंगामा होने लगा। ‘आप’ के कई विधायक और पार्षद पार्षद नारे लगाते हुए आसन के करीब पहुंच गए। उन्होंने निर्वाचित पार्षदों के बजाय ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया।

Mayor Election postponed after Scuffle between BJP-AAP councillors kicked and punched and moved chairs | Delhi Mayor Election: भाजपा-आप के पार्षदों में हाथापाई, माइक उखाड़ा, तोड़े कुर्सी और टेबल, चुनाव स्थगित

Delhi Mayor Election: भाजपा-आप के पार्षदों में हाथापाई, माइक उखाड़ा, तोड़े कुर्सी और टेबल, चुनाव स्थगित

Highlightsदिल्ली मेयर चुनाव आज नहीं होगा। हंगामे के चलते आज सदन दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।मेयर चुनाव आज टल गया है।

नयी दिल्लीः उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा नियुक्त 10 ‘एल्डरमैन’ (मनोनीत पार्षद) को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के तीखे विरोध के बीच नवनिर्वाचित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक रविवार को महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई। महापौर और उप महापौर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी और भाजपा की पार्षद सत्या शर्मा ने कहा, “एमसीडी सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।”

एमसीडी सदन में 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही हंगामा होने लगा। ‘आप’ के कई विधायक और पार्षद पार्षद नारे लगाते हुए आसन के करीब पहुंच गए। उन्होंने निर्वाचित पार्षदों के बजाय ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया। जवाब में भाजपा पार्षदों ने ‘आप’ और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी ‍शुरू कर दी। दोनों ही पार्टियों के पार्षद एक दूसरे से हाथापाई करने लगे। कुर्सियां उठाकर भी एक-दूसरे पर फेंके जिसमें कई घायल भी हुए हैं। वहीं माइक भी तोड़ दिया गया।

 बैठक की शुरुआत भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ दिलाने के साथ हुई। शर्मा के ‘एल्डरमैन’ मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने पर ‘आप’ के विधायक और पार्षद विरोध करने लगे। कई विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए सदन में आसन के करीब पहुंच गए।

‘आप’ पार्षदों के पीठासीन अधिकारी की मेज सहित अन्य मेज पर खड़े होकर नारेबाजी करने के बीच शपथ दिलाने की प्रक्रिया रोक दी गई। भाजपा के पार्षद भी मेज के आसपास जमा हो गए। इस दौरान उनके और ‘आप’ पार्षदों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पहले सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी। चार ‘एल्डरमैन’ ने शपथ ग्रहण की। हम जल्द बैठक करेंगे और बाकी ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाई जाएगी।” 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Mayor Election postponed after Scuffle between BJP-AAP councillors kicked and punched and moved chairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे