लाइव न्यूज़ :

मायावती का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- "सरकारी कृपा से कुछ उद्योगपति तो विश्व के धन्नासेठ बन गये लेकिन गरीबों का क्या?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 1, 2022 19:03 IST

बहुजन समाज की प्रतिनिधी होने का दावा करने वाली बसपा नेत्री मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है। मायावती ने कहा कि सरकार गरीबों की अनदेखी कर रही है और अपने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देमायावती का मोदी सरकार पर आरोप है कि वो उद्योगपतियों पर जरूरत से ज्यादा मेहरबान है देश की गरीब जनता बेहिसाब महंगाई से परेशान है और सरकार के उद्योगपति मित्र तिजोरियां भर रहे हैंउद्योगपति निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि करके विश्व के धन्नासेठ बन गये हैं और गरीब वैसे का वैसा ही है

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों पर जरूरत से ज्यादा मेहरबान है और उसके गरीब जनता की कोई चिंता नहीं है। मायावती ने कहा कि देश की गरीब जनता बेहिसाब महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और दूसरी ओर कुछ उद्योगपतियों के पक्ष में सरकार इस कदर झुकी हुई है कि वो देश ही नहीं दुनिया में अपनी तिजोरियों को भरते जा रहे हैं।

बहुजन समाज की प्रतिनिधी होने का दावा करने वाली बसपा नेत्री ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है और सरकार पर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने अपने पहले ट्वीट में अमीर और गरीब के बीच बनती हुई गहरी खाई पर चिंता जताते हुए कहा, "सरकारी कृपादृष्टि के कारण भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है, परन्तु देश में करीब 130 करोड़ गरीब व निम्न आय परिवारों के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति-चिन्ता की बात। सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी?"

वहीं दूसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख ने देश की खराब होती अर्थव्यवस्था के सुधार में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के योगदान पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा, "भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहाँ के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।"

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सत्ता से दूर रहने वाली मायावती गाहे-बगाहे मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार को घेरने में लगी रहती हैं। बसपा प्रमुख मायावती इन दिनों कानून-व्यवस्था और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ खासी मुखर हैं।

वहीं योगी सरकार के बारे में भी मायावती ने राय जाहिर करते हुए उसे यूपी की अक्षम सरकार बताती रहती हैं। बीते दिनों यूपी के औरेया में एक दलित छात्र की कथित पिटाई से हुई मौते के मामले में मायावती ने कहा था कि योगी सरकार में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न में तेजी आयी है और इसके लिए सीधे-सीधे योगी सरकार की कार्यशैली जिम्मेदार है।

टॅग्स :मायावतीMayawati Bahujan Samaj Partyमोदी सरकारयोगी आदित्यनाथबीएसपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें