मायावती के इस मंत्री को बहुत जल्द गिरफ्तार कराएगी योगी आदित्‍यानाथ सरकार

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 9, 2018 03:44 PM2018-06-09T15:44:12+5:302018-06-09T15:44:32+5:30

अवधपाल यूपी के एटा जिले के अंतरगत आने वाली अलीगंज के निवासी हैं। उन पर मायावती सरकार रहने के दौरान ही आरोप लगने लगे ‌थे।

mayawati yogi adityanath awadhpal ranjeet singh scam arrest up police | मायावती के इस मंत्री को बहुत जल्द गिरफ्तार कराएगी योगी आदित्‍यानाथ सरकार

मायावती के इस मंत्री को बहुत जल्द गिरफ्तार कराएगी योगी आदित्‍यानाथ सरकार

लखनऊ, 9 जूनः बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की साल 2007 से 2012 वाली सरकार में पशुपालन मंत्री रहे अवधपाल की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के आने बाद से ही इसकी तैयारी चल रही ‌थी। पुलिस के अनुसार उनके गिरफ्तारी की तैयारी हो चुकी है। यूपी में मंत्री रहने के दौरान पशु चिकित्सा केंद्रों के निर्माण में घोटाला को लेकर विज‌िलेंस टीम कई दिनों से सबूत जुटाने में लगी थी।

लेकिन अब ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि विजिलेंस टीम अपना काम पूरा कर चुकी है। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति भी मिल गई है। अवधपाल यूपी के एटा जिले के अंतरगत आने वाली अलीगंज के निवासी हैं। उन पर मायावती सरकार रहने के दौरान ही आरोप लगने लगे ‌थे। लेकिन साल 2013 में समाजवादी पार्टी सरकार के वक्त आरोपपत्र दाखिल किए गऐ थे।

उस वक्त ही एटा, फर्रूखाबाद समेत आठ से ज्यादा जिलों में पशु चिकित्सा निर्माण के दौरान भारी घोटाले के आरोप लगे थे। इनमें अवधपाल उनके बेटे रणजीत समेत 23 लोगों पर आइपीसी की धारा 409, 420, 120बी, एवं 13 (1)डी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए थे।

योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त से मांगा 2019 के लिए समर्थन, सीएम आवास में बुलाकर की आवभगत

तब एसपी विजीलेंस राजेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर अभय सिंह की विज‌िलेंस टीम ने आरोपों की जांच की। तब एटा के थाना जैथरा में केसरपुर और अंगरैया में पशु चिकित्सालयों के निर्माण के टेंडरों में गोलमाल से संबं‌धित तथ्य पाए गए थे। लेकिन इसके बाद की कार्रवाई धीमी पड़ गई थी। पर जब यूपी में आदित्यनाथ सरकार आई थी अवधपाल पर शिकंजे कसने शुरू हो गए थे।

Web Title: mayawati yogi adityanath awadhpal ranjeet singh scam arrest up police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे