यूपी: सभी टीवी डिबेट का बहिष्कार करेगी बसपा, मायावती ने मीडिया को जातिवादी करार दिया, हार के लिए जिम्मेदार ठहराया

By विशाल कुमार | Published: March 12, 2022 11:30 AM2022-03-12T11:30:07+5:302022-03-12T11:31:34+5:30

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

mayawati-says-bsp-wont-join-tv-debates-slams-media-for-casteist-agenda-against-her-party-during-polls | यूपी: सभी टीवी डिबेट का बहिष्कार करेगी बसपा, मायावती ने मीडिया को जातिवादी करार दिया, हार के लिए जिम्मेदार ठहराया

यूपी: सभी टीवी डिबेट का बहिष्कार करेगी बसपा, मायावती ने मीडिया को जातिवादी करार दिया, हार के लिए जिम्मेदार ठहराया

Highlightsबसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी टीवी डिबेट का बहिष्कार करेगी।शुक्रवार को भी मायावती ने "जातिवादी मीडिया" के आक्रामक प्रचार को दोषी ठहराया था।इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी को महज एक सीट पर जीत मिली है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मिली करारी हार के लिए मीडिया के जातिवादी एजेंडे को जिम्मेदार ठहराते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी टीवी डिबेट का बहिष्कार करेगी।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एमएच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

इससे पहले शुक्रवार को भी मायावती ने "जातिवादी मीडिया" के आक्रामक प्रचार को दोषी ठहराते हुए कहा था कि उसने मुसलमानों और भाजपा विरोधी मतदाताओं को दूर करने के लिए बसपा को "भाजपा की बी टीम" बताया।

गौरतलब है कि बसपा उत्तर प्रदेश में एक दशक से सत्ता से बाहर है और इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी को महज एक सीट पर जीत मिली है।

पार्टी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 19 सीट जीती थीं और 21 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने में सफल रही थी। लेकिन इस बार बसपा 12.73 फीसदी मतों के साथ इकाई के अंक तक सिमट गई है।

Web Title: mayawati-says-bsp-wont-join-tv-debates-slams-media-for-casteist-agenda-against-her-party-during-polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे