मायावती ने लोकसभा में पार्टी नेता बदला, दानिश अली, श्याम सिंह यादव के बाद रितेश पांडे को दी जिम्मेदारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2020 19:36 IST2020-01-14T19:36:37+5:302020-01-14T19:36:37+5:30
मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, "बसपा में सामाजिक सामंजस्य बनाये रखने के मद्देनजर लोकसभा में पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है।"

गौरतलब है कि इससे पहले दानिश अली लोकसभा में बसपा के नेता थे।
बसपा प्रमुख मायावती ने अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, "बसपा में सामाजिक सामंजस्य बनाये रखने के मद्देनजर लोकसभा में पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है।"
उन्होंने कहा कि अब लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडे को तथा उपनेता मलूक नागर को बना दिया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुनकाद अली अपने पद पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले दानिश अली लोकसभा में बसपा के नेता थे।
2. अर्थात् अब लोकसभा में बी.एस.पी. के नेता श्री रितेश पाण्डे को व उपनेता श्री मलूक नागर को बना दिया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश स्टेट के अध्यक्ष श्री मुनकाद अली अपने इसी पद पर बने रहेंगे। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) January 13, 2020
जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने नड्डा से मुलाकात की
तेलुगु फिल्म अभिनेता से नेता बने और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख पवन कल्याण ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों पार्टियां आंध्र प्रदेश में गठबंधन कर सकती हैं।
पवन ने अपने वरिष्ठ पार्टी नेताओं और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नदेंदला मनोहर के साथ नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य और वहां गठबंधन करने की आवश्यकता पर चर्चा की।