मायावती ने लोकसभा में पार्टी नेता बदला, दानिश अली, श्याम सिंह यादव के बाद रितेश पांडे को दी जिम्मेदारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2020 19:36 IST2020-01-14T19:36:37+5:302020-01-14T19:36:37+5:30

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, "बसपा में सामाजिक सामंजस्य बनाये रखने के मद्देनजर लोकसभा में पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है।"

Mayawati replaced party leader in Lok Sabha, Danish Ali, Shyam Singh Yadav after Ritesh Pandey | मायावती ने लोकसभा में पार्टी नेता बदला, दानिश अली, श्याम सिंह यादव के बाद रितेश पांडे को दी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इससे पहले दानिश अली लोकसभा में बसपा के नेता थे।

Highlightsउन्होंने कहा कि अब लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडे को तथा उपनेता मलूक नागर को बना दिया गया है।उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुनकाद अली अपने पद पर बने रहेंगे।

बसपा प्रमुख मायावती ने अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, "बसपा में सामाजिक सामंजस्य बनाये रखने के मद्देनजर लोकसभा में पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एक ही समुदाय के होने के नाते इसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है।"

उन्होंने कहा कि अब लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडे को तथा उपनेता मलूक नागर को बना दिया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुनकाद अली अपने पद पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले दानिश अली लोकसभा में बसपा के नेता थे।

जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने नड्डा से मुलाकात की

तेलुगु फिल्म अभिनेता से नेता बने और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख पवन कल्याण ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों पार्टियां आंध्र प्रदेश में गठबंधन कर सकती हैं।

पवन ने अपने वरिष्ठ पार्टी नेताओं और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नदेंदला मनोहर के साथ नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य और वहां गठबंधन करने की आवश्यकता पर चर्चा की। 

Web Title: Mayawati replaced party leader in Lok Sabha, Danish Ali, Shyam Singh Yadav after Ritesh Pandey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे