मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने पर चिंता जताई

By भाषा | Published: May 20, 2021 11:21 AM2021-05-20T11:21:42+5:302021-05-20T11:21:42+5:30

Mayawati raised concerns over death toll due to Corona virus infection | मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने पर चिंता जताई

मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने पर चिंता जताई

लखनऊ, 20 मई बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले बढ़ने पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने सरकार से कहा कि उसे घोषणाओं से आगे बढ़कर तुरन्त सक्रिय होना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ''सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन संक्रमण से मौतों की संख्या बढ़ रही है। कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी हैं।’’

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''साथ ही, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर उनकी जान ले रहा है। लोग जैसे-तैसे शवों का दाह संस्कार करने को मजबूर हैं। ऐसे उजड़े गरीब व बेसहारा परिवारों की हर प्रकार की मदद के लिए सरकार को घोषणाओं से आगे बढ़कर तुरन्त सक्रिय होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati raised concerns over death toll due to Corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे