मायावती ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका
By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:35 IST2021-03-13T23:35:34+5:302021-03-13T23:35:34+5:30

मायावती ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका
लखनऊ, 13 मार्च बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को लखनऊ के एक निजी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का टीका लगवाया और केंद्र व राज्य सरकारों से अपील की कि गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए।
मायावती ने ट्वीट किया, ''कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन (टीका) का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टी एस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे।''
मायावती ने ट्वीट में आगे लिखा ''साथ ही, देश की जनता से भी मेरी यह पुरजोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका संबंधी सरकारी दावों आदि से इन्कार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं। वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।