चुनावी रैलियों में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर मायावती ने जताई चिंता
By भाषा | Updated: April 7, 2021 12:41 IST2021-04-07T12:41:27+5:302021-04-07T12:41:27+5:30

चुनावी रैलियों में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर मायावती ने जताई चिंता
लखनऊ, सात अप्रैल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर दुख और चिंता प्रकट करते हुए इस पर ध्यान देने की अपील की।
बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट कर यह अपील की। उन्होंने ट्वीट में कहा, ''देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है, किन्तु खासकर चुनावी रैली व रोड शो आदि में कोरोना नियमों के घोर उल्लंघन के प्रति निष्क्रियता अति-दुःखद व चिंताजनक है।''
उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि इस पर उचित ध्यान देने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।