लखीमपुर खीरी हिंसा से लेकर राजस्थान में दलित युवक की हत्या तक, भाजपा और कांग्रेस पर बरसीं मायावती

By भाषा | Published: October 10, 2021 11:19 AM2021-10-10T11:19:17+5:302021-10-10T12:34:41+5:30

मायावती ने लखीमपुर खीरी हिंसा के साथ-साथ राजस्थान में एक दलित युवक की हत्या पर सरकारों पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा का भी जिक्र किया।

Mayawati criticizes governments for violent incidents in many states | लखीमपुर खीरी हिंसा से लेकर राजस्थान में दलित युवक की हत्या तक, भाजपा और कांग्रेस पर बरसीं मायावती

भाजपा और कांग्रेस की मायावती ने की आलोचना (फाइल फोटो)

Highlightsमयावाती ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा।मायावती ने राजस्थान में दलित युवक की हत्या के बाद कांग्रेस सरकार की कथित 'चुप्पी’ पर सवाल उठाए हैं।जम्मू कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला भी मायावती ने उठाया।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हिंसक वारदातों के लिए संबंधित सरकारों की आलोचना की।

मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर हत्या के मामले में राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कथित 'चुप्पी’ पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा "राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुखद व निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के मुख्यमंत्री वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बसपा जवाब चाहती है। वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा "लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री (गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा) के बेटे का नाम सुर्खियों में आना भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेक सवाल खड़े करता है। ऐसे में भाजपा अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है।"

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला उठाते हुए कहा "जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या अति दुखद व शर्मनाक है। बसपा केन्द्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करती है।

Web Title: Mayawati criticizes governments for violent incidents in many states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे