मायावती ने ममता को जीत की बधाई दी
By भाषा | Updated: May 2, 2021 17:50 IST2021-05-02T17:50:28+5:302021-05-02T17:50:28+5:30

मायावती ने ममता को जीत की बधाई दी
लखनऊ, दो मई बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत पर ममता बनर्जी और अन्य राज्यों में चुनाव जीतने वालों को बधाई दी है।
रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया “ पश्चिम बंगाल विधानसभा आमचुनाव में टीएमसी द्वारा फिर से बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
मायावती ने लिखा, “साथ ही, तमिलनाडु के स्टालिन, केरल के विजयन व असम के सोनवाल को भी विधानसभा चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।