मायावती ने ममता बनर्जी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

By भाषा | Updated: March 12, 2021 16:55 IST2021-03-12T16:55:42+5:302021-03-12T16:55:42+5:30

Mayawati calls for high-level inquiry into Mamta Banerjee case | मायावती ने ममता बनर्जी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

मायावती ने ममता बनर्जी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

लखनऊ, 12 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक घायल होने पर दुख प्रकट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने ट्वीट कर कहा, " पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव (प्रचार) के दौरान अचानक घायल होना अति-दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण। कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय जांच कराना जरूरी, बसपा की यह मांग।"

मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, "इसके साथ-साथ, इस ताज़ा घटना के मद्देनजर अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati calls for high-level inquiry into Mamta Banerjee case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे