35 करोड़ में बना है मायावती का बंगला, विपक्षी भी कहते हैं 'राजमहल'

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 18, 2018 02:15 PM2018-09-18T14:15:15+5:302018-09-18T14:15:15+5:30

मायावती ने खुद मीडियाकर्मियों को पूरा बंगला घूमाया और उसकी फोटोग्राफी भी कराई।

Mayawati banglow in locknow worth 35 cr, 13 mall avenue lucknow | 35 करोड़ में बना है मायावती का बंगला, विपक्षी भी कहते हैं 'राजमहल'

मीडियाकर्मियों को बंगला घूमातीं मायावती

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद मायावती ने भी बंगला खाली कर दिया था। लेकिन उनके बंगले को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार गरम है। जनसत्ता की एक खबर में मायावती के बंगले की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई गई। असल में कुछ दिनों पहले मायावती ने अपने नये बंगले में एक प्रेस बैठक आयोजित की थी। उसके बाद से उनका नया बंगला चर्चा में आया।

बताया जा रहा है कि उनका नया बंगला लखनऊ के 9, मॉल एवेन्यू में है। जबकि उनका पुराना बंगला 13ए मॉल एवेन्यू में था। लेकिन मायावती ने उसे इस साल के मई महीने में ही खाली कर के सरकार को दे दिया था। इसा साल 29 मई को ही मायावती ने विशेष सचिव व राज्य संपत्ति अधिकारी को बंगला छोड़ने की चिट्ठी के साथ चाभियों को स्पीड पोस्ट से भेजा था। उन्होंने अपनी चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का हवाला देते हुए बंगला नंबर-6 खाली करने के बारे में बताया था। राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 23 दिसंबर 2011 को यह बंगला दिया था। अब उस बंगले को काशीराम विश्रामस्‍थल के नाम से जानते हैं।

जबकि मायावती के नये बंगले में दलितों से संबंधित ऐतिहासिक दृश्यों को बड़ी-बड़ी चित्रकारी के जरिए उकेरा गया है। एक खबर के मुताबिक इस बंगले का निर्माण मायावती ने साल 2012 से ही शुरू करा दिया था। लेकिन तब उन्होंने राज्यसभा में एक भाषण के दौरान इसकी कीमत 15 करोड़ ही बताई थी। लेकिन हालिया जानकारियों के अनुसार मायावती के इस बंगले की कीमत 35 करोड़ से भी ज्यादा है।

हाल में जब प्रेस के लोग वहां पहुंचे तो तो ऐसी जानकारियां सामने आईं कि इस बंगले में करीबन 20 से 25 कमरे हैं। जबकि कई हिस्सों में हाथी के मूर्ति, शिल्पकारी वाली मूर्ति आदि लगी हुई हैं। बंगले के मुख्यद्वार काशीराम और मायावती की एक प्रतिमा लगी हुई है। पहले इसी जगह पर काशीराम ठहरते थे, जिसे बाद में मायावती ने बड़े बंगले का रूप दिया है।

जनसत्ता में प्रकाशित एक खबर के अनुसार मायावती इसके लिए प्रतिवर्ष करीब 51 हजार रुपये का टैक्स भरती हैं। अपने नये बंगले में आने के बाद मायावती ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए मीडिया को घर में बुलाकर पूरा बंगला घूमाया और उसी फोटोग्राफी भी कराई। उन्होंने लोगों को बंगले की कई खूबियों के बारे में बताया। जबकि मायावती आमतौर पर मीडिया से उचित दूरी बनाई रखती हैं। उनके बंगले की कीमत को लेकर कई बार विपक्ष यह सवाल भी उठाता है कि गरीबों-पिछड़ों की राजनीति करने का दावा करने वाली मायावती खुद एक राजमहल में रहती हैं।

Web Title: Mayawati banglow in locknow worth 35 cr, 13 mall avenue lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे