बर्थडे पर बोलीं मायावती-गुजरात में बेघर होते होते बचे 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' वाले

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 15, 2018 13:18 IST2018-01-15T12:59:46+5:302018-01-15T13:18:43+5:30

मायावती ने कहा कि बसपा बाबासाहब अंबेडकर के बताए रास्ते पे चलकर आगे बढ़ रही है।

mayawati attacks on narendra modi over har har modi ghar ghar modi | बर्थडे पर बोलीं मायावती-गुजरात में बेघर होते होते बचे 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' वाले

mayawati

बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती का आज (15 जनवरी) 62वां जन्मदिन है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, अपने 62वें जन्मदिवस पर मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। मायावती ने अभी हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव का जिक्र कर पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर हमला किया।




बसपा प्रमुख ने कहा 'हर हर मोदी, घर घर मोदी वाले नरेंद्र मोदी जी इस बार गुजरात में बेघर होते होते बचे। आजादी के बाद से कांग्रेस और बीजेपी ने हर वर्ग को नुकसान पहुंचाया है। आज हर राज्य में साम्रदायक और जातिवादी माहौल बनाया जा रहा है।'


बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने बड़ी टक्कर दी और उसे 99 सीटें ही मिल पाईं। इसके अलावा मायावती ने कहा कि बसपा एक अकेली ऐसी पार्टी है जो दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम और धार्मिक अल्पसंख्यकों के मसीहा बाबा साहेब के बताए रास्ते पे चलकर आगे बढ़ रही है।

वहीं, मायावती के बर्थडे को बसपा जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। इस दौरान उनके संघर्षों की किताब ब्लू बुक तैयार की गई है जिसके जरिए वे राजनीति में दोबारा पकड़ मजबूत करेंगी। 

गौरतलब है कि मायावती यूपी की सत्ता पर चार बार काबिज हुई हैं। उन्होंने पहली बार साल 1995 में यूपी की सत्ता संभाली और सूबे की पहली दलित महिला सीएम बनीं। हालांकि यह सरकार गठबंधन की थी। वे 13 जून 1995 से 18 अक्टूबर 1995 तक मुख्यमंत्री रहीं। वह साल 2001 में पार्टी की अध्यक्ष भी बनीं। इसके बाद वह दूसरी बार 21 मार्च 1997 से 20 सितंबर 1997, तीसरी बार 3 मई 2002 से 26 अगस्त 2003 और चौथी बार 13 मई 2007 से 6 मार्च 2012 तक यूपी की सीएम रहीं।  

Web Title: mayawati attacks on narendra modi over har har modi ghar ghar modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे