हरियाणा हिंसा को लेकर मायावती ने खट्टर सरकार पर बोला हमला, कहा- यह बिल्कुल मणिपुर की तरह...

By अनिल शर्मा | Updated: August 2, 2023 13:49 IST2023-08-02T13:47:17+5:302023-08-02T13:49:57+5:30

बसपा प्रमुख ने कहा कि हरियाणा में दंगों का भड़कना और बिना किसी बाधा के गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में इसका फैलना, हिंसा भड़कना और सार्वजनिक संपत्ति और धार्मिक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचाना, यह बिल्कुल मणिपुर की तरह हरियाणा की कानून-व्यवस्था की विफलता को साबित करता है। 

Mayawati attacked Khattar government regarding Haryana violence said- it is just like Manipur | हरियाणा हिंसा को लेकर मायावती ने खट्टर सरकार पर बोला हमला, कहा- यह बिल्कुल मणिपुर की तरह...

हरियाणा हिंसा को लेकर मायावती ने खट्टर सरकार पर बोला हमला, कहा- यह बिल्कुल मणिपुर की तरह...

Highlightsबसपा सुप्रीमो ने कहा, "ऐसी सांप्रदायिक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है

नई दिल्ली: हरियाणा के कई जिलों में हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना की है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर की तरह कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा, "ऐसी सांप्रदायिक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इसके साथ ही, राज्य की खुफिया प्रणाली भी विफल हो गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।" 

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि हरियाणा में दंगों का भड़कना और बिना किसी बाधा के गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में इसका फैलना, हिंसा भड़कना और सार्वजनिक संपत्ति और धार्मिक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचाना, यह बिल्कुल मणिपुर की तरह हरियाणा की कानून-व्यवस्था की विफलता को साबित करता है। 

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड समेत छह लोगों की जान चली गई। इसके बाद नूंह से सटे जिलों-फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंगलवार गुरुग्राम के एक रेस्तरां को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। सोमवार आधी रात को भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आग लगाने के बाद नायब इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी।

Web Title: Mayawati attacked Khattar government regarding Haryana violence said- it is just like Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे