मेघालय में सामने आये कोरोना वायरस के सर्वाधिक 906 नये मामले

By भाषा | Published: May 18, 2021 08:44 PM2021-05-18T20:44:19+5:302021-05-18T20:44:19+5:30

Maximum 906 new cases of corona virus reported in Meghalaya | मेघालय में सामने आये कोरोना वायरस के सर्वाधिक 906 नये मामले

मेघालय में सामने आये कोरोना वायरस के सर्वाधिक 906 नये मामले

शिलांग, 18 मई मेघालय में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 906 मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 24,872 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि कोविड-19 के 19 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही राज्य में अब तक 355 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसी अवधि में प्रदेश में 470 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। अब तक राज्य में 19,185 मरीज ठीक हो चुके हैं । प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,332 है ।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 5.98 लाख नमूनों की जांच की गयी।

वार ने बताया कि राज्य में अब तक 4.03 लाख लोगों को टीका लगा है जिनमें 78,000 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum 906 new cases of corona virus reported in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे