धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मौलाना रजवी बरेलवी का आरोप, कहा- 'बाबा मुसलमानों को देश छोड़कर जाने की धमकी दे रहे हैं'
By शिवेंद्र राय | Updated: February 18, 2023 18:54 IST2023-02-18T18:52:02+5:302023-02-18T18:54:15+5:30
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों के कारण विवादों और सुर्खियों, दोनों का हिस्सा हैं। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के विरोध में कई मुस्लिम धर्मगुरु उतर आए हैं। इसी क्रम में दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे ये विवाद और गहरा सकता है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "धीरेंद्र शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं। बाबा अपनी इन बातों से देश को कमजोर कर रहे हैं और मुसलमानों को पाकिस्तान जाने की धमकी देकर देश को तोड़ने की योजना बना रहे हैं। अखंड भारत एक बार 1947 में टूट चुका है तो क्या फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भारत को दुबारा तोड़ने के कगार पर ले जाना चाहते हैं?"
इस दौरान मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों को कुछ नसीहत भी दे डाली। रजवी बरेलवी ने मुसलमानों को बागेश्वर धांम के कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने की सलाह दी है। मौलाना ने कहा, "जो लोग (मुसलमान) बागेश्वर धाम आश्रम में भाग लेने जाते हैं, अब बागेश्वर धाम आश्रम के किसी भी कार्यक्रम में भाग न लें। न ही बाबा और उनकी संस्था से किसी तरह का कोई ताल्लुक रखें। बाबा के कार्यक्रमों में जाना और उनके भाषणों को सुनना इमान को कमजोर करना है। इसलिए कोई भी मुसलमान बाबा के कार्यक्रमों में शिरकत न करें।"
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों को देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने वाला बताते हुए मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा, "मुसलमानों को देश छोड़ने की धमकी देने से कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों और सिमी और पीएफआई जैसे संगठनों को देश विरोधी गतिविधियां करने के लिए मौका मिल जायेगा। उन संगठनों और उन व्यक्तियों को बहुत नुक्सान होगा जो देश की तरक्की, सदभाव,अमन और शांति के लिए कार्य कर रहे हैं।"
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों के कारण विवादों और सुर्खियों, दोनों का हिस्सा हैं। तमाम विरोध के बाद भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने हिंदू राष्ट्र वाले विचार और बयान से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने कार्यक्रमों में ये भी कह चुके हैं कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना किसी भी तरह असंवैधानिक नहीं है।