मथुरा : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:44 IST2020-12-26T23:44:38+5:302020-12-26T23:44:38+5:30

Mathura: Six members of online fraud group arrested | मथुरा : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

मथुरा : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

मथुरा, 26 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर फर्जी मोबाइल सिमों के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के कथित छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 56 हजार रुपये नकद, चार तमंचे-कारतूस व पांच मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

आरोप है कि इन ठगों का गिरोह मथुरा सहित प्रदेश के कई शहरों में सक्रिय है जो पेटीएम, गूगल पे, फेसबुक और एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि गोवर्धन थाने की पुलिस और साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने संयुक्त कार्रवाई कर यह सफलता प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि कथित छह ठगों को शनिवार को गांव गाठौली के पास देवसेरस रोड पर कनुआ बाबा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Six members of online fraud group arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे