मथुरा : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 23, 2021 17:41 IST2021-10-23T17:41:20+5:302021-10-23T17:41:20+5:30

Mathura: Protest against violence against Hindus in Bangladesh | मथुरा : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

मथुरा : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

मथुरा, 23 अक्टूबर बांग्लोदश के मंदिरों में तोड़फोड़ एवं हिंदुओं पर हमलों की निंदा करते हुए वृन्दावन इस्कॉन के भक्तों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में शामिल भक्तों ने बांग्लादेश की हिंसा के खिलाफ वृन्दावन के इस्कॉन मंदिर से जिला मुख्यालय तक रैली भी निकाली। उन्होंने 13 अक्टूबर से लेकर अबतक बांग्लादेश की हिंदू आबादी के खिलाफ हुई हिंसा और उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड की निंदा की और राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में अनुरोध किया कि भारत सरकार, बांग्लादेश सरकार से वहां हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर रोक सुनिश्चित करने के लिए कहे।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व इस्कॉन वृन्दावन के अध्यक्ष पंचगौड़ा दास ने किया।

वृन्दावन इस्कॉन के प्रवक्ता रवि लोचन दास ने बताया कि कृष्णभक्तों द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भक्त राधा नाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रदर्शन में वृन्दावन स्थित भक्तिवेदांत गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Protest against violence against Hindus in Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे