मथुरा: मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 5, 2021 00:46 IST2021-01-05T00:46:53+5:302021-01-05T00:46:53+5:30

Mathura: Lightning fell on the house, one person died | मथुरा: मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति की मौत

मथुरा: मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति की मौत

मथुरा, चार जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान का हिस्सा ढह गया। इस हादसे में मकान में सो रहे चेयरमैन हाजी चुन्नू के 38 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई।

इसके अलावा 27 पशु भी मलबे में दब कर मारे गए। मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर शव को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, नगर पंचायत महावन के चेयरमैन हाजी चुन्नू का बलदेव-मथुरा रोड पर मकान है। उसी के निकट उनके पुत्र वकील का मकान है।

उन्होंने बताया रविवार रात करीब 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने के चलते वकील (38) के मकान का हिस्सा गिर गया। बरामदे में सो रहे वकील की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Lightning fell on the house, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे