मथुरा : चीनी मांझे से युवक का गला कटा, मौत

By भाषा | Updated: May 16, 2021 23:29 IST2021-05-16T23:29:58+5:302021-05-16T23:29:58+5:30

Mathura: Chinese man stabbed to death, youth dies | मथुरा : चीनी मांझे से युवक का गला कटा, मौत

मथुरा : चीनी मांझे से युवक का गला कटा, मौत

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 16 मई जिले के कोसीकलां कस्बे में रविवार को आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बठैन गेट फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक की मौत गर्दन चीनी मांझा से कटने और अत्यधिक खून बहने से हो गई।

थानाध्यक्ष प्रमोद पवार ने बताया, दिल्ली गेट निवासी आबिद (20) रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प पर जा रहा था, रास्ते में जैसी ही उसकी बाइक बठैन गेट फ्लाईओवर के समीप पहुंची तो चलती बाइक पर अचानक से मांझा आबिद की गर्दन में फंस गया, जिससे आबिद की गर्दन कट गई।

उन्होंने बताया कि आबिद को कोई भी चिकित्सकीय सहायता मिलने से पहले ही काफी खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब आबिद ने हाथ से मांझा पकड़ कर खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसका हाथ भी कट गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Chinese man stabbed to death, youth dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे