बिहार में शुरु हुई इंटर की परीक्षा में गणित का प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा, जाँच में जुटे अधिकारी

By एस पी सिन्हा | Published: February 1, 2023 07:30 PM2023-02-01T19:30:08+5:302023-02-01T19:30:08+5:30

पेपर लीक को लेकर बिहार बोर्ड के आधिकारिक बयान का इंतजार है। लेकिन वायरल प्रश्न पत्र ने परीक्षार्थियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। एक तरफ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में एंट्री ले रहे थे तो दूसरी तरफ प्रश्नपत्र मोबाइल पर सर्कुलेट हो रहा था।

Mathematics question paper leak in Inter examination started in Bihar | बिहार में शुरु हुई इंटर की परीक्षा में गणित का प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा, जाँच में जुटे अधिकारी

बिहार में शुरु हुई इंटर की परीक्षा में गणित का प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा, जाँच में जुटे अधिकारी

Highlightsपेपर लीक को लेकर बिहार बोर्ड के आधिकारिक बयान का इंतजार हैपरीक्षा शुरु होने से पहले ही छात्रों तक व्हॉट्सऐप के जरिए गणित का पेपर पहुंच चुका थावायरल प्रश्न पत्र ने परीक्षार्थियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है

पटना: बिहार में आज से शुरु हुई इंटर की परीक्षा में पहली पाली की गणित का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने का चर्चा है। पहली पाली की 9.30 बजे से शुरु होने वाली परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया वेबसाइट्स और व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नपत्र वायरल होने लगा। वैसे अब तक बिहार बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि यह प्रश्न सही है या गलत है। 

परीक्षा शुरु होने से पहले ही छात्रों तक व्हॉट्सऐप के जरिए गणित का पेपर पहुंच चुका था। परीक्षा शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले जमुई और नालंदा में पेपर लीक हो गया था। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें एक परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ परीक्षार्थी मोबाइल पर प्रश्नपत्र देख आंसर तैयार करते दिख रहे हैं। लेकिन ये प्रश्न पत्र सही है या गलत इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। 

पेपर लीक को लेकर बिहार बोर्ड के आधिकारिक बयान का इंतजार है। लेकिन वायरल प्रश्न पत्र ने परीक्षार्थियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। एक तरफ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में एंट्री ले रहे थे तो दूसरी तरफ प्रश्नपत्र मोबाइल पर सर्कुलेट हो रहा था। इससे छात्र-छात्राओं में बेचैनी बढ़ गई। हालांकि बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी है। 

ऐसे में सेंटर के अंदर किसी भी छात्र-छात्रा के मोबाइल पर प्रश्न पत्र को नहीं देखा गया, लेकिन अभिभावकों और आम लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं होती रहीं। पहले दिन गणित के परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों ने काफी तैयारी की है लेकिन प्रश्नपत्र वायरल होने की चर्चा से एक बार फिर उन्हें परीक्षा कैंसिल होने का डर सताने लगा है। 

परीक्षा समाप्त होने के बाद यदि प्रश्न पत्र वायरल प्रश्न पत्र से मिलता है तो एक बार फिर से बिहार बोर्ड और परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाएंगे। इसके बाद परीक्षा का कैंसिल होना भी तय हो जायेगा। बिहार बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने फिलहाल 12वीं मैथ पेपर लीक घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि आज की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद वे जांच करेंगे। अगर बात सही पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Web Title: Mathematics question paper leak in Inter examination started in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे