गैर सर्जरी मस्तिष्क उद्दीपन प्रविधियों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए गणितीय प्रतिरूपण विकसित

By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:55 IST2021-12-20T19:55:12+5:302021-12-20T19:55:12+5:30

Mathematical modeling developed to study the effects of non-surgical brain stimulation techniques | गैर सर्जरी मस्तिष्क उद्दीपन प्रविधियों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए गणितीय प्रतिरूपण विकसित

गैर सर्जरी मस्तिष्क उद्दीपन प्रविधियों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए गणितीय प्रतिरूपण विकसित

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर बुफैलो विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मंडी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र ने गैर-सर्जरी मस्तिष्क उद्दीपन तकनीकों पर गणतीय प्रतिरूपण अध्ययन किया है।

इस क्षेत्र में इस दल के हाल के अध्ययन का निष्कर्ष ‘ब्रेन स्टिमुलेशन’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

इस दल के अनुसार ‘ट्रांसक्रेनियल इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन’ एक ऐसी गैर-सर्जरी मस्तिष्क उद्दीपन तकनीक है जिसमें अध्ययन करने या मस्तिष्क के कामकाज में बदलाव के लिए उसके खंडों से विद्युत करंट प्रवाहित किया जाता है।

आईआईटी मंडी के कंप्यूटिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग विद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर सुभाजीत रॉय चौधरी ने कहा, ‘‘ हमने चार खानों के साथ तंत्रिकावाहिकीय (न्यूरोवैस्कुलर) इकाई का शरीर विज्ञान की दृष्टि से गणीतिय प्रतिमान बनाया। ये खाने कसाइनेप्टिक स्पेस, ऐस्ट्रोसाइट स्पेस, पेरिवैस्कूलर स्पेस और आर्टरियोल स्पेस हैं जिसे न्यूरोवैस्कुलर यूनिट (एनवीयू) का नाम दिया गया।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘ हमारा अध्ययन मस्तिष्क एवं तंत्रिका विशेषज्ञों को पक्षाघात, सदमा संबंधी मस्तिष्क जख्म, अल्प संज्ञानात्मक विकार, स्मृतिलोप एवं अन्य ऐसे विकारों से ग्रस्त मरीजों के लिए उनकी तंत्रिका संज्ञान पुनर्वास गतिविधि की योजना बनाने में मदद कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathematical modeling developed to study the effects of non-surgical brain stimulation techniques

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे