लाइव न्यूज़ :

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश, देखें वीडियो

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 9, 2021 20:10 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को जम्मू पहुंचे। इस दौरान वह रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू हवाई अड्डे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।राहुल गांधी ने कटड़ा से कार्यकर्ताओं के संग दोपहर के समय चढ़ाई शुरू कर दी।राहुल ने माता के भवन में आरती में शिरकत की।

जम्मूः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने वैष्णो देवी की यात्रा कर प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा है। वे आज से अपने 2 दिवसीय वैष्णो देवी की यात्रा पर हैं।

राहुल गांधी ने कटड़ा से कार्यकर्ताओं के संग दोपहर के समय चढ़ाई शुरू कर दी। राहुल ने माता के भवन में आरती में शिरकत की और रात को राहुल गांधी का रात को भवन में रुकने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी माता वैष्णो देवी भवन में सुबह की आरती में भी शामिल होंगे और वहां भी माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने विशेष प्रबंध कर रखे हैं।

वे कल पैदल ही माता के भवन से नीचे उतरकर कांग्रेस नेताओं संग जम्मू पहुंचेंगे। जम्मू के त्रिकुटा नगर में जेके रिजाटर्स में राहुल गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल कर बैठक करेंगे। वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने के लिए वे दोपहर को जम्मू पहुंचे थे। आधार शिविर कटड़ा में उन्होंने वहां पर मौजूद पत्रकारों से साफतौर पर कहा कि मैं यहां माता की पूजा करने आया हूं।

मैं यहां कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह सच है कि 42 वर्ष के उपरांत गांधी परिवार का सदस्य यानी कि राहुल गांधी वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। इससे पहले 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के उपरांत हुए चुनावों में हार के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पार्टी की जीत की कामना को लेकर अपने योग गुरु स्वामी धीरेंद्र ब्रह्मचारी के साथ वर्ष 1977 में कटड़ा से पैदल मां वैष्णो देवी के भवन पहुंची थीं।

वैष्णो देवी के चरणों में कांग्रेस पार्टी की जीत की कामना की थी। इसके उपरांत कांग्रेस पार्टी की जीत तथा एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने पर इंदिरा गांधी वर्ष 1979 में अपने पुत्र संजय गांधी तथा कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ के साथ वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थी। अब गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं।

इससे पहले माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आए राहुल गांधी का जम्मू पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही जम्मू एयरपोर्ट के बाहर पहुंचना शुरू हो गए थे और जैसे ही राहुल जम्मू एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा कर जम्मू में पहुंचने का स्वागत किया।

टॅग्स :वैष्णो देवी मंदिरकांग्रेसराहुल गांधीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए