माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, विशेष आरती में लेंगे भाग, कल जम्मू पहुंचेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 8, 2021 16:59 IST2021-09-08T16:58:13+5:302021-09-08T16:59:20+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और वहां शाम के समय होने वाली विशेष आरती में भी भाग लेंगे।

Mata Vaishno Devi temple Congress leader Rahul Gandhi visit tomorrow in Jammu | माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, विशेष आरती में लेंगे भाग, कल जम्मू पहुंचेंगे

राहुल गांधी का बृहस्पतिवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।

Highlightsकांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दोपहर में जम्मू पहुंचेंगे।राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर का दौरा किया था।शुक्रवार को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से दो दिवसीय जम्मू दौरे पर जाने वाले हैं। वह गुरुवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करेंगे। माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद राहुल गांधी रात को जम्मू में रुकेंगे।

 

शनिवार को राहुल गांधी जम्मू के एक रिसॉर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और स्थानीय नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ लंच करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष जीए मीर के अनुसार, राहुल पूर्व मंत्रियों, विधायकों, एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों सहित विस्तारित कार्य समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी यात्रा होगी। राहुल गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खिर भवानी और हजरतबल के पवित्र मंदिरों में पूजा की थी और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी।

श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान, राहुल ने घोषणा की थी कि वह निकट भविष्य में जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे। राहुल कटरा जाएंगे तथा कटरा से वह पैदल चल कर वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह शाम के समय वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली विशेष आरती में भाग लेंगे और फिर वहीं बने ‘भवन’ में रात्रि विश्राम करेंगे।

Web Title: Mata Vaishno Devi temple Congress leader Rahul Gandhi visit tomorrow in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे