तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:34 IST2020-11-13T19:34:37+5:302020-11-13T19:34:37+5:30

Mastermind who created fake Facebook account of Tamil Nadu police officers arrested from Rajasthan | तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार

तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार

चेन्नई, 13 नवंबर तमिलनाडु के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके पहचान वालों को ठगने के आरोपी मास्टरमाइंड और उसके साथी को राजस्थान में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि आरोपियों को तमिलनाडु लाया गया है।

ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल सहित कई आईपीएस अधिकारियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट सामने आने के बाद एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर इस संबंध में 15 सितंबर को मामला दर्ज किया गया।

अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय अपराध शाखा की साइबर अपराध शाखा ईकाई की शिकायत की जांच के आधार पर मास्टरमाइंड शकील खान और उसके साथी रवींधर कुमार को राजस्थान के भरतपुर जिले में उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर यहां लाया गया है।

आयुक्त कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष दल राजस्थान गया था और इस काम के लिए पूरी टीम करीब एक सप्ताह तक वहां रूकी रही।

शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उनके और अन्य अधिकारियों के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट खान और उसके साथी ने बनाए थे।

अग्रवाल ने बताया कि खान ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी सुनील कुमार, अवर आयुक्त धिनाकरण, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार, संयुक्त आयुक्त बालाकृष्णन, अवर महानिदेशक संदीप राठौड़ के नाम से भी फर्जी खाते बनाए थे।

फेसबुक पर फर्जी खातों से जुड़े मामले में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते थे और उनके संपर्क के लोगों से पैसे मांगते थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों ऐसे ही मामले में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी आरोपी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mastermind who created fake Facebook account of Tamil Nadu police officers arrested from Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे